छत्तीसगढ़ के जगदलपुर में एक जनवरी की रात पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या कर दी गई थी। मुख्य साजिशकर्ता सुरेश चंद्राकर सहित अन्य को गिरफ्तार कर लिया गया है। मुकेश ने सरकारी ठेके में धांधली का खुलासा किया था।
Contents
HighLights
- सभी आरोपी किए जा चुके हैं गिरफ्तार
- हैदराबाद से पकड़ाया था सुरेश चंद्राकर
- सरकारी ठेके लेकर काम करता था सुरेश
रायपुर। छत्तीसगढ़ की विष्णुदेव साय सरकार ने दिवंगत पत्रकार मुकेश चंद्राकर के परिजन को 10 रुपए की आर्थिक सहायता प्रदान की है। मंगलवार को सरकार ने यह फैसला लिया।
इस बीच, मुकेश के भाई युकेश चंद्राकर ने पुलिस से सुरक्षा मांगी है। युकेश ने एक्स पर लिखा- मुझे प्रोटेक्शन की जरूरत महसूस हो रही है। मुझे जीने का शौक नहीं है, लेकिन अब लड़ना है मुझे।
युकेश ने आगे लिखा- लड़ने के लिए जिंदा रहना जरूरी है। मेरे और मेरे परिवार के लिए सुरक्षा मांग रहा हूं। कृपया सुरक्षा मुहैया करवाई जाए।
खबर अपडेट हो रही है…