फिल्म ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर’ से अपना एक्टिंग करियर शुरू करने वाले वरुण धवन आज कॉमेडी फिल्मों के बादशाह बन चुके हैं. अपने छोटे से करियर में एक्टर ने एक से बढ़कर एक कई हिट फिल्में दी हैं. लेकिन यहां हम आपके लिए उनकी पर्सनल लाइफ का एक किस्सा लाए हैं. दरअसल जब वो पहली बार एक्टर शाहरुख खान के घर पहुंचे थे. तो उनके साथ एक बेहज अजीब घटना घटी थी. जानिए क्या हुआ था…
दरअसल ये किस्सा वरुण धवन ने कपिल शर्मा के शो पर शेयर किया था. जब वो शाहरुख खान, काजोल और कृति सेनन संग अपनी फिल्म ‘दिलवाले’ को प्रमोट करने पहुंचे थे.
इस दौरान एक्टर ने अपनी पर्सनल लाइफ की कई बातें शेयर की. तभी उन्होंने शाहरुख खान और काजोल की केमिस्ट्री पर बात की. एक्टर ने कहा कि ये फिल्म में एकसाथ बेहद अच्छे लगते हैं.
एक्टर ने बताया कि, ‘जब मैं छोटा था. तब तो मुझे यही लगता था कि ये दोनों रियल में ही पति-पत्नी हैं. लेकिन मेरा ये वहम तब टूटा जब मैं शाहरुख सर के घऱ गौरी मैम से मिला.’