रायपुर। रायपुर से लगे खरोरा गांव में एएसआई को गोली मारे जाने की घटना सामने आई है. जानकारी के अनुसार, मुड़ीपार स्थित ITBP कैंप में पदस्थ बिहार निवासी सिपाही सरोज कुमार (32 साल) ने हरियाणा निवासी ASI देवेंद्र सिंह दहिया (56 साल) को गोली मार दी. जिसमें उसकी मौके पर मौत हो गई. मामला खरोरा थाना क्षेत्र का है.
Hyundai Creta खरीदने का प्लान? ₹2 लाख डाउन पेमेंट पर जानें EMI और कुल कीमत