नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली हाईकोर्ट के जस्टिस यशवंत वर्मा के घर से मिले जले हुए नोटों की जांच रिपोर्ट सार्वजनिक कर दी है। रिपोर्ट में एक वीडियो और तीन तस्वीरें शामिल हैं, जिनमें 500 रुपये के जले हुए नोटों के बंडल दिखाई दे रहे हैं।
रिपोर्ट के अनुसार, 14 मार्च को जस्टिस वर्मा के घर आग लगी थी, जिसके बाद फायर ब्रिगेड ने 4-5 अधजली बोरियां बरामद कीं, जिनमें नोट भरे हुए थे। जस्टिस वर्मा ने खुद को निर्दोष बताते हुए कहा कि जिस स्टोर रूम में नोट मिलने की बात हो रही है, वहां उनका या उनके परिवार का कोई संबंध नहीं है। उन्होंने इसे साजिश करार दिया।
दिल्ली हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस डीके उपाध्याय ने 21 मार्च को इस मामले की रिपोर्ट सुप्रीम कोर्ट को सौंपी, जिसके बाद सुप्रीम कोर्ट ने जस्टिस वर्मा को फिलहाल न्यायिक कार्य करने से रोक दिया है। इसके अलावा, अब उनके पिछले 6 महीने के मोबाइल रिकॉर्ड की भी जांच की जाएगी।