बलौदाबाजार| अंतर्राष्ट्रीय आध्यात्मिक एवं मानवतावादी संस्था आर्ट ऑफ लिविंग की बलौदाबाजार इकाई द्वारा प्रथम विश्व ध्यान दिवस पर आज जिले के विभिन्न स्थानों पर ध्यान शिविर आयोजित किए जाएंगे। संस्था कीे ओर से बताया गया कि संस्था के संस्थापक श्री श्री रविशंकर जी के प्रयासों से यूनाइटेड नेशंस की जनरल असेंबली ने 21 दिसंबर को विश्व ध्यान दिवस घोषित किया है। गुरुदेव श्री श्री रविशंकर के अनुसार ध्यान मन को शांत करने व अपने भीतर ऊर्जा के स्त्रोत को अनुभव करने का कौशल है। व्यक्ति को गहन विश्राम का अनुभव होता है। ध्यान करने से मानसिक शारीरिक व आत्मिक स्वास्थ्य की प्राप्ति होती है।
ध्यान के इन लाभों को जन-जन तक पहुंचाने हेतु संस्था द्वारा सुबह 8.00 बजे से पुलिस विभाग को पुलिस गाउण्ड में, प्रातः 9.30 बजे कलेक्ट्रेट के सभी विभाग अधिकारी व कर्मचारियों को पंचशील नगर स्थित योग भवन, जिला जेल में दोपहर 12 बजे अधिकारी-कर्मचारियों के साथ कैदियों, दोपहर 3.00 बजे मिनीमाता कन्या महाविद्यालय में आयोजित किए जाएंगे।