नए साल पर होगा फुल एंटरटेनमेंट, ‘आजाद’ से ‘गेम चेंजर’ तक, जनवरी में रिलीज होंगी ये फिल्में

Must Read

ए साल पर दर्शक जमकर एंटरटेन हो पाएंगे. साल की शुरुआत में ही कुछ शानदार और मोस्ट अवेटेड फिल्में रिलीज के लिए तैयार हैं. ऐसे में दर्शकों को मनोरंजन का फुल डोज मिलने वाला है. जनवरी में ही बॉलीवुड से लेकर साउथ फिल्में सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली हैं. इस लिस्ट में अक्षय कुमार, कंगना रनौत से लेकर राम चरण तक की फिल्म शामिल है.

गेम चेंजर
‘आरआरआर’ के बाद से ही फैंस राम चरण को दोबारा पर्दे पर देखने के लिए बेताब हैं. उनकी अपकमिंग फिल्म ‘गेम चेंजर’ का दर्शक लंबे से इंतजार कर रहे हैं. राम चरण और कियारा आडवाणी स्टारर ये पॉलिटिकल-ड्रामा नए साल पर थिएटर्स में आ रही है. ‘गेम चेंजर’ 10 जनवरी 2025 को रिलीज होगी.

 

फतेह
सोनी सूद स्टारर फिल्म ‘फतेह’ का भी फैंस को इंतजार है. फिल्म का टीजर इसी साल मार्च में ही आ गया था. अब फिल्म 10 जनवरी 2025 को रिलीज के लिए तैयार है. यानी फिल्म का राम चरण की ‘गेम चेंजर’ के साथ टकराव होगा. बता दें कि ‘फतेह’ के जरिए सोनू सूद डायरेक्शन डेब्यू भी कर रहे हैं. फिल्म में उनके साथ जैकलीन फर्नांडिस दिखाई देंगी.

 

इमरजेंसी
कंगना रनौत की पीरियड-ड्रामा फिल्म ‘इमरजेंसी’ इसी साल रिलीज होने वाली थी. हालांकि सेंसर सर्टिफिकेशन को लेकर कुछ विवाद हो गया जिसके बाद फिल्म की रिलीज डेट आगे बढ़ गई. भारत में 1975 में लगी इमरजेंसी के दौर को दिखाती ये फिल्म 17 जनवरी 2025 को रिलीज होगी.

 

आजाद
अजय देवगन के भांजे अमन देवगन की डेब्यू फिल्म ‘आजाद’ भी 17 जनवरी 2025 को ही सिनेमाघरों में दस्तक देने जा रही है. इस फिल्म से रवीना टंडन की बेटी राशा थडानी भी बॉलीवुड डेब्यू करने जा रही हैं. अभिषेक कपूर के डायरेक्शन वाली इस फिल्म में अजय देवगन और डायना पेंटी भी नजर आएंगे.

 

स्काई फोर्स
अक्षय कुमार की ‘स्काई फोर्स’ भी इसी साल 2 अक्टूबर को रिलीज होने वाली थी. हालांकि मेकर्स ने फिल्म की रिलीज डेट आगे बढ़ा दी. अब फिल्म 24 जनवरी 2025 को थिएटर्स में आएगी.

Latest News

इस दाल के पानी से दूर हो जाएगी विटामिन बी12 की कमी, कई समस्याओं से मिलेगा छुटकारा

क्या आप जानते हैं कि अगर आपने समय रहते विटामिन बी-12 की कमी को दूर नहीं किया, तो आपको...

More Articles Like This