बॉलीवुड स्टार सुनील शेट्टी के लाडले बेटे अहान शेट्टी भी अपने पिता की तरह फिल्मी दुनिया में जमीन तलाश रहे हैं। अहान शेट्टी ने 2021 में आई फिल्म तड़प से अपना बॉलीवुड डेब्यू किया था। अब अहान अपने पिता की सुपरहिट फिल्म ‘बॉर्डर’ के अगले पार्ट ‘बॉर्डर-2’ में नजर आने वाले हैं। अहान शेट्टी के साथ इस फिल्म में दिलजीत दोसांझ भी स्क्रीन शेयर करते दिखेंगे। अहान के पिता सुनील शेट्टी ने भी दिलजीत के साथ उनके बेटे के काम करने पर खुशी जाहिर की है। बीते रोज गुरुवार को सुनील शेट्टी अपनी पत्नी मान्यता के साथ अमृतसर पहुंचे थे। यहां सुनील शेट्टी ने श्री दरबार साहिब गुरुद्वारा (गोल्डन टेंपल) पहुंचकर माथा टेका। साथ ही मीडिया से बात करते हुए अहान को दिलजीत के साथ काम करने पर खुशी जाहिर की है। सुनील शेट्टी ने कहा, ‘मैं खुश हूं क्योंकि दिलजीत के साथ अहान को भी मौका मिल रहा है फिल्म बॉर्डर 2 में काम करने का। तो बेटा काम कर रहा है तो मुझे दोनों खुशी है और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर जाना जाता है तो आशीर्वाद हमेशा रहेगा। और ये चाहूंगा कि और बड़ा स्टार बन जाए।’