मनाली : हिमाचल प्रदेश के लाहौल स्पीति में रविवार दोपहर ITBP के जवान बर्फीले तूफान में बाल-बाल बच गए। एवलांच ITBP कैंप से 200 फीट की दूरी पर रुक गया। इससे किसी तरह का कोई नुकसान नहीं हुआ। जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण अध्यक्ष डीसी राहुल कुमार ने बताया कि काजा मंडल में ग्यू स्थित ITBP कैंप में जवान सड़क से बर्फ हटाने का काम कर रहे थे। इसी दौरान पहाड़ों से बर्फ टूटकर गिरने लगी।
एवलांच की स्पीड काफी तेज थी, लेकिन कैंप से महज 200 फीट की दूरी पर रुक गया। मौसम भी खुल गया है, लेकिन इसके बावजूद हिमस्खलन का खतरा बना हुआ है। उन्होंने जिले के लोगों से अपील की है कि वे खतरनाक इलाकों में जाने से बचें। लाहौल स्पीति के ग्यू में आईटीबीपी की 17th बटालियन की चौकी है। यहां करीब 20 जवान की तैनाती है। यह ग्यू गांव से लगभग एक किलोमीटर दूर है। यहां से चीन बॉर्डर लगभग 5 किलोमीटर दूर है।
सर्दियों में ग्यू और पूरे लाहौल स्पीति जिले में ग्लेशियर के गिरने की घटनाएं होती रहती हैं। हालांकि बीते तीन सालों के दौरान कम बर्फबारी होने से एवलांच गिरने की घटनाएं कम हुई हैं, मगर इस बार बीते 25 फरवरी से 1 मार्च तक निरंतर भारी बर्फबारी हुई है।