भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) में नौकरी (Sarkari Naukri) पाने का सपना देख रहे उम्मीदवारों के लिए सुनहरा मौका है. इसके लिए आरबीआई ने मेडिकल कंसल्टेंट (MC) के पदों के लिए भर्तियां निकाली है. जिस किसी भी उम्मीदवार के पास इन पदों से संबंधित योग्यता है, वे आरबीआई की आधिकारिक वेबसाइट rbi.org.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है.
आरबीआई के इस भर्ती के लिए जो कोई भी इन पदों के लिए आवेदन करने की सोच रहे हैं, वे 14 फरवरी तक या उससे पहले अप्लाई कर सकते हैं. इस भर्ती के माध्यम से कंसल्टेंट के पदों पर बहाली की जाएगी. अगर आप भी इन पदों के लिए आवेदन करने की सोच रहे हैं, तो नीचे दिए गए बातों को ध्यान से पढ़ें.
आरबीआई में नौकरी पाने की क्या है योग्यता
उम्मीदवार जो कोई भी आरबीआई के इस भर्ती के लिए आवेदन करने की सोच रहे हैं, उनके पास किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से MBBS की डिग्री होनी चाहिए. साथ ही संबंधित क्षेत्र में 2 वर्षों का काम करने का अनुभव होना चाहिए.
आरबीआई में चयन होने पर कितनी मिलती है सैलरी
जिस किसी भी उम्मीदवार का सेलेक्शन आरबीआई के इस भर्ती के तहत होता है, उन्हें आधिकारिक नोटिफिकेशन में दिए गए सैलरी के अनुसार भुगतान किया जाएगा.
आरबीआई में ऐसे होगा चयन
आरबीआई के इन पदों के लिए जो भी उम्मीदवार आवेदन किए हैं, उनका चयन इंटरव्यू और डॉक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन के आधार पर किया जाएगा. केवल शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों को इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा. इसके लिए चयनित उम्मीदवारों को मेडिकल टेस्ट से गुजरना होगा.
यहां देखें आवेदन लिंक और नोटिफिकेशन
RBI Recruitment 2025 के लिए अप्लाई करने का लिंक
RBI Recruitment 2025 नोटिफिकेशन
ऐसे करें अप्लाई
इन पदों पर आवेदन करने के योग्य और इच्छुक उम्मीदवारों को आवेदन फॉर्म को भरकर निम्नलिखित पते पर भेजना होगा.
पता:
रीजनल डायरेक्टर
ह्यूमन रिसोर्स मैनेजमेंट डिपार्टमेंट,
भर्ती अनुभाग,
भारतीय रिजर्व बैंक,
कोलकाता क्षेत्रीय कार्यालय,
15, नेताजी सुभाष रोड,
कोलकाता-700001