एक्ट्रेस पूजा हेगड़े ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर कर चेन्नई में अपनी मोस्ट अवेटेड ‘थलपति 69’ की शूटिंग की झलक दिखाई. फिल्म में अभिनेत्री के साथ थलापति विजय लीड रोल में है. मालूम हो, विजय फिल्म इंडस्ट्री को अलविदा कह चुके हैं. बस अपनी आखिरी कमिटमेंट को पूरा करेंगे. मतलब ये कि एक्टर की विजय 69 आखिरी फिल्म होगी जिसमें उनकी आखिरी हीरोइन पूजा हेगड़े बनेंगी.
सोशल मीडिया पर सक्रिय रहने वाली एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर कर अपनी खुशी जाहिर की है. शेयर की गई तस्वीर में ‘चेन्नई मॉर्निंग्स डे 16’ लिखा दिखाई दिया. उन्होंने बताया कि उनका दिन सुबह 6.30 बजे शुरू हो चुका है.