रायपुर।’ झारखंड पुलिस ने मंगलवार को गैंगस्टर अमन साहू (साव) को एनकाउंटर में मार गिराया। अमन साहू 148 दिनों से रायपुर सेंट्रल जेल में बंद था। इस दौरान उसने जेल में फोटोशूट करवाया। उसने रील भी बनाई। एनकाउंटर के बाद साव के गुर्गों ने फेसबुक पर पोस्ट किया है, जो अब वायरल हो रहा है।
भा.ज.पा सरकार ने कन्नड़ अभिनेत्री को दी 138 करोड़ के स्टील प्लांट के लिए ज़मीन
बताया जा रहा है कि गैंगस्टर अमन साव की जो फोटो वायरल हो रही है, वह 19 अक्टूबर 2024 की है। फोटो में दिख रहा है कि अमन जेल के सेल में बंद है। अलग-अलग पोज देकर फोटो शूट कराया है। अब कांग्रेस ने जेल में सुरक्षा को लेकर सवाल उठाए हैं कि आखिर साव ने जेल के अंदर फोटोशूट कैसे करा लिया।