Bollywood Kissa: आज हम आपको साल 1992 में आई ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘बेटा’ का एक दिलचस्प किस्सा बताने जा रहे हैं. जो एक्ट्रेस माधुरी दीक्षित और श्रीदेवी से जुड़ा हुआ है.
दरअसल हम बात कर रहे हैं उस फिल्म की, जिसने माधुरी दीक्षित को रातोंरात स्टार बना दिया था. ये फिल्म थी ‘बेटा’. इस फिल्म के जरिए उनकी किस्मत ऐसी चमकी थी कि वो बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेस बन गई. लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि इस फिल्म के लिए माधुरी मेकर्स की पहली पसंद नहीं थी बल्कि वो इंडस्ट्री पहली लेडी सुपरस्टार को कास्ट करना चाहते थे. जानिए किस्सा….
अनिल कपूर और माधुरी दीक्षित स्टारर फिल्म ‘बेटा’ साल 1992 में रिलीज हुई थी. फिल्म में दिग्गज एक्ट्रेस अरुणा ईरानी भी अहम किरदार में थी. इस फिल्म ने माधुरी के करियर को उंचाईयों पर ला दिया था.
लेकिन बहुत कम लोग ये बात जानते होंगे कि माधुरी से पहले मेकर्स ने इस फिल्म के लिए श्रीदेवी को साइन किया था. लेकिन एक्ट्रेस ने फिल्म को रिजेक्ट कर दिया.
कहा जाता है कि बोनी कपूर ने इस फिल्म को करने के लिए श्रीदेवी को काफी फोर्स भी किया था. बावजूद इसके एक्ट्रेस ने फिल्म के लिए हां नहीं बोला.