राजस्थान की राजधानी जयपुर से शुक्रवार को सुबह-सुबह दुखद खबर सामने आई है। भांकरोटा इलाके में सुबह करीब 6 बजे केमिकल से भरे दो टैंकरों के बीच टक्कर हो गई जिससे भीषण हादसा हो गया। आग की चपेट में एक साथ कई गाड़ियां आ गईं और भयावह मंजर देखकर सबका रूह कांप गया।
दिल दहलाने वाली घटना भांकरोटा में स्थित एक पेट्रोल पंप के पास हुआ था। ब्लास्ट की खबर मिलने के बाद जयपुर शहर के सभी स्टेशनों से दमकलों को घटनास्थल पर भेजा गया। इस अग्निकांड में अब तक 5 लोगों की मौत हो गई है और कई लोग घायल हैं जिनका इलाज एसएमएस अस्पताल में चल रहा है।
शाह ने हादसे पर दुख जताया
अमित शाह ने भी हादसे को लेकर दुख जताया है, जयपुर-अजमेर राष्ट्रीय राजमार्ग पर पेट्रोल पंप और केमिकल टैंकर में आग लगने से हुए हृदयविदारक हादसे में कई लोगों की मृत्यु एवं घायल होने का समाचार अत्यंत दुःखद है। इस हादसे में जान गंवाने वाले लोगों के परिजनों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं हैं। वहीं, राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने घटनास्थल का दौरा किया जहां सुबह भीषण आग लगने से 5 लोगों की मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही सीएम SMS अस्पताल भी पहुंचे जहां उन्होंने डॉक्टरों को तत्काल आवश्यक चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध कराने तथा घायलों की उचित देखभाल के निर्देश दिए हैं। प्रशासन द्वारा बचाव कार्य जारी है। स्थानीय प्रशासन एवं आपातकालीन सेवाएं पूरी तत्परता से कार्य कर रही हैं।
5 किलोमीटर दूर तक ब्लास्ट की गूंज
जयपुर के भांकरोटा इलाके में पेट्रोल पंप के पास लगी आग का कोहराम कैसा था इसका अंदाजा आप इस बात से लगा सकते हैं कि ब्लास्ट की गूंज घटनास्थल से 5 किलोमीटर दूर तक सुनाई दी। जयपुर कलेक्टर जितेंद्र सोनी ने बताया कि केमिकल से भरे दो टैंकरों के बीच टक्कर हुई और देखते ही देखते लगभग 40 गाड़ियां इसके चपेट में आ गई। इस घटना में अब तक 4 लोगों की मौत हो चुकी है और कई गंभीर रूप से घायल हैं। जयपुर कलेक्टर ने कहा कि मौके पर दमकल विभाग और एंबुलेंस की गाड़ियां पहुंच चुकी हैं। राहत कार्य जारी है। आग मोटे तौर पर बुझा ली गई है।
सामने आया भयावह मंजर का वीडियो
पेट्रोल पंप के पास हुए इस भीषण हादसे का वीडियो भी सामने आया है जिसे देखकर आपकी रूह कांप जाएगी। विस्फोट इतना जबरदस्त था कि इसके आसपास के इलाकों पर भी इसका असर देखने को मिला। रिपोर्ट के अनुसार आग लगने के बाद केमिकल 500 मीटर तक फैल गया जिसके कारण आग ने और भीषण रूप ले लिया। वीडियो में देख सकते हैं कि सड़क पर धुएं का गुबार दिखाई दे रहा है और वहां मौजूद कुछ लोगों को समझ नहीं आया कि अचानक ये आग लगी कैसे।
जयपुर आग हादसे पर क्या बोले सीएम भजनलाल?
राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने भीषण आग हादसे पर अधिक जानकारी देते हुए मीडिया से कहा, ”मैं अस्पताल जाकर भी आया हूं जहां मैंने अस्पताल के सभी अधिकारियों को तुरंत इलाज के निर्देश दिए हैं। सरकार इस घटना के संबंध में जो बल पड़ेगा वो करेगी, इलाज में भी हम सहयोग करेंगे। जो इस घटना में हताहत हुए हैं उन सभी के परिजनों को ईश्वर शक्ति दे। हमने एक हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया है जिसके माध्यम से सूचना दी जाएगी। अभी तक 4 लोगों की मृत्यु हुई है। लगभग 35 लोग घायल हैं जिनका इलाज जारी है, इस विषय की विस्तृत जांच होगी।”
अमित शाह ने ली घटना की जानकारी
बता दें कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से बात कर राजस्थान में आग लगने की घटना के बारे में जानकारी ली। इस घटना में चार लोगों की मौत हो गई। राजस्थान कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा जयपुर अग्निकांड में घायलों से मिलने और स्थिति का जायजा लेने SMS अस्पताल पहुंचे।