भारतीय टीम के पूर्व ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने एमएस धोनी को लेकर बड़ा खुलासा किया है। अश्विन ने कहा है कि उन्होंने पूर्व कप्तान एमएस धोनी को अपने 100वें टेस्ट मैच के लिए आमंत्रित किया था, लेकिन धोनी आए नहीं थे। अश्विन ने पिछले ऑस्ट्रेलिया दौरे पर इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह दिया था। हालांकि, अभी भी वह सिर्फ आईपीएल खेलते हैं।
अश्विन इस बार आईपीएल में अपनी पुरानी टीम चेन्नई सुपर किंग्स में खेलते हुए दिखाई देंगे। अश्विन ने अपने आईपीएल करियर की शुरुआत चेन्नई से की थी और धोनी की कप्तानी में ही अपना करियर शुरू किया था। एक बार फिर अश्विन धोनी के साथ चेन्नई में दिखाई देंगे।
अश्विन की ख्वाहिश रह गई अधूरी
अश्विन ने एक कार्यक्रम में बताया कि वह चाहते थे कि धर्मशाला में इंग्लैंड के खिलाफ जब उन्होंने अपने करियर का 100वां टेस्ट मैच खेला था तब धोनी उन्हें मोमेंटम दें, लेकिन धोनी आ नहीं सके थे। अश्विन ने कहा, “मैंने 100वें टेस्ट मैच से पहले धोनी को कॉल किया और उनसे मोमेंटो देने को कहा था। मैं उस टेस्ट को अपना आखिरी टेस्ट बनाना चाहता था, लेकिन वह आ नहीं सके। हालांकि, मैंने सोचा नहीं था कि वह मुझे चेन्नई में वापस शामिल करने का तोहफा देंगे। ये काफी बेहतर है। शुक्रिया एमएस इस तोहफे के लिए। मैं यहां आकर खुश हूं।”
2015 में ली थी विदा
अश्विन ने साल 2008 में आईपीएल में चेन्नई में कदम रखा था। 2015 तक वह इसी टीम के साथ रहे। इसी साल चेन्नई दो साल के लिए बैन हो गई। फिर वह धोनी के साथ राइजिंग पुणे सुपरजायंट में चले गए थे। यहां से वह पंजाब किंग्स में गए और इस टीम की कप्तानी की। फिर दिल्ली कैपिटल्स में गए और पिछले साल तक राजस्थान रॉयल्स में खेले थे। इस बार मेगा नीलामी में चेन्नई ने उन्हें वापस खरीदा।