भारत में ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस यानी HMPV के कई मामले अब तक सामने आ चुके हैं। लोग HMPV को लेकर थोड़ा डरे हुए हैं। हालांकि केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने लोगों की तमात तरह की आशंकाओं को दूर करते हुए कहा है कि इस वायरस से घबराने की जरूरत नहीं है। सरकार और स्वास्थ्य विभाग सांस संबंधी बीमारियों से निपटने के लिए पूरी तरह से तैयार है। चीन में HMPV के प्रकोप को देखते हुए वैश्विक स्तर पर इस वायरस को कंट्रोल करने की तैयारियां की जा रही हैं। HMPV नॉर्मल फ्लू की तरह है जो संक्रामक बीमारी है। हालांकि इससे घबराने की या किसी तरह के पैनिक में आने की जरूरत नहीं है।