रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा के बजट सत्र के दसवें दिन विपक्ष ने भूपेश बघेल के निवास पर ईडी छापे के खिलाफ जोरदार नारेबाजी की। हंगामे के कारण स्पीकर ने कांग्रेस विधायकों को सदन से निलंबित कर दिया।
निलंबन के बाद नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत ने कांग्रेस विधायक दल की बैठक बुलाई, जिसमें सभी कांग्रेस विधायकों ने सरकार के खिलाफ रणनीति पर चर्चा की।
छत्तीसगढ़ में भ्रष्टाचार पर शिकंजा: सुकमा-बीजापुर में अधिकारियों और शिक्षकों के घर रेड
कांग्रेस विधायक उमेश पटेल ने आरोप लगाया कि भाजपा सरकार लोकतंत्र की हत्या कर रही है। उन्होंने कहा कि विधानसभा में सवाल उठाने वाले विधायकों पर ईडी की कार्रवाई की जा रही है।