सरगुजा।’अंबिकापुर में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के स्वागत में खड़े युवक कांग्रेस कार्यकर्ता आपस में भिड़ गए। गांधी चौक पर भूपेश बघेल के स्वागत की तैयारियां चल रही थीं। उनके काफिले के पहुंचने से पहले ही कार्यकर्ताओं के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ, जो देखते ही देखते हाथापाई और मारपीट में बदल गया।
छत्तीसगढ़ में तापमान 40° के पार, यूपी में ओलावृष्टि, कई राज्यों में बदलेगा मौसम
जानकारी के मुताबिक, युवक कांग्रेस और एनएसयूआई के कार्यकर्ता रविवार को पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के आगमन की तैयारी के लिए गांधी चौक पर जुटे थे। कार्यकर्ताओं के दो गुटों के बीच किसी बात पर कहासुनी शुरू हुई, जो जल्द ही झगड़े में तब्दील हो गई। स्थिति इतनी बिगड़ गई कि लात-घूंसे चलने लगे और मौके पर अफरा-तफरी मच गई।