Manohar Khattar: हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने जवाहरलाल नेहरू को “एक्सीडेंटल प्रधानमंत्री” कहा जिस पर कांग्रेस नेता भूपेंद्र हुड्डा ने कड़ी प्रतिक्रिया दी.
Delhi Assembly Elections 2025: केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर ने रविवार (12 जनवरी) को एक विवादास्पद बयान देते हुए कहा कि जवाहरलाल नेहरू देश के पहले प्रधानमंत्री “एक्सीडेंटल” रूप से बने थे. खट्टर ने ये टिप्पणी रोहतक में एक कार्यक्रम के दौरान की जहां उन्होंने ये भी कहा कि प्रधानमंत्री पद के लिए नेहरू की जगह सरदार वल्लभभाई पटेल और डॉ. भीमराव अंबेडकर ज्यादा योग्य थे.
इस बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कांग्रेस नेता और हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र हुड्डा ने खट्टर को कड़ी नसीहत दी. हुड्डा ने कहा “जो खुद आकस्मिक मुख्यमंत्री बने थे, उन्हें इस तरह की टिप्पणियां नहीं करनी चाहिए.” हुड्डा का इशारा खट्टर की राजनीतिक यात्रा पर था, जिनके बारे में ये कहा जाता है कि वे अनएक्सपेक्टेड तरीके से मुख्यमंत्री बने थे.
अंबेडकर के योगदान को सम्मान देने की बात
मनोहर लाल खट्टर ने इस मौके पर भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की ओर से डॉ. भीमराव अंबेडकर की धरोहर को सम्मानित करने के प्रयासों का भी जिक्र किया. उन्होंने कहा “संविधान हमारा पवित्र ग्रंथ है और डॉ. अंबेडकर के योगदान को हमेशा याद किया जाना चाहिए.” खट्टर ने अंबेडकर के योगदान का उल्लेख करते हुए ये भी बताया कि उनकी मृत्यु के बाद उन्हें दिल्ली में दाह संस्कार के लिए जगह नहीं मिला था, लेकिन जब बीजेपी सत्ता में आई तो अंबेडकर से जुड़े पांच पवित्र जगहों का निर्माण हुआ जो अब श्रद्धा के प्रतीक बने हुए हैं.
दिल्ली चुनावों में बीजेपी की जीत का दावा
खट्टर ने ये बयान दिल्ली में आगामी विधानसभा चुनावों से पहले दिया, जिसमें उन्होंने विश्वास जताया कि इस बार दिल्ली में आम आदमी पार्टी (आप) को सफलता नहीं मिलेगी. खट्टर ने आगे कहा कि इस बार “बीजेपी के पक्ष में लहर चल रही है और हम अच्छे प्रदर्शन के साथ चुनाव जीतेंगे”. खट्टर ने पिछले साल हरियाणा विधानसभा चुनाव में बीजेपी की भारी जीत की भी सराहना की जिसमें नायब सिंह सैनी मुख्यमंत्री बने थे. उन्होंने इस जीत को पार्टी की मजबूत स्थिति के रूप में प्रस्तुत किया और कहा कि पार्टी की नीतियां आम लोगों के बीच सराही जा रही हैं.