सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिला भाजपा के 10 मंडल अध्यक्षों की आज होगी घोषणा सारंगढ़ और बरमकेला मंडल की घोषणा अटकी,

Must Read

भारतीय जनता पार्टी जिला सारंगढ़ बिलाईगढ़ के मंडलों में संगठन पर्व संगठन चुनाव के तहत नये मंडल अध्यक्षों के लिये रायशुमारी किया गया इसके उपरांत अध्यक्ष के नामों का बंद लिफाफा जिला निर्वाचन अधिकारी सौरभ सिंह द्वारा मंडल निर्वाचन अधिकारियों का बैठक कर मंडल चुनाव अधिकारीयों को सौंपा दिया गया जिसका घोषणा आज मंडल निर्वाचन अधिकारी द्वारा मंडलों में जाकर मंडल बैठक कर घोषणा करेंगे।

 

इन दिनों भारतीय जनता पार्टी के मंडल अध्यक्षों के कार्यकाल पूर्ण होने उपरांत नये मंडल अध्यक्षों हेतु भाजपा संगठन द्वारा संगठन पर्व संगठन चुनाव जिला सारंगढ़ बिलाईगढ़ के 12 मंडलों में विगत दिनों प्रदेश से नियुक्त पूर्व विधायक जिला चुनाव अधिकारी सौरभ सिंह ने मंडल चुनाव अधिकारी सुभाष जालान, अजय गोपाल, ज्योति पटेल, द्वारका साहू, कैलाश पंडा, अमित अग्रवाल, मनोज जायसवाल, रामनारायण यादव, त्रिलोक देवांगन, डॉ दिनेश जांगडे, अलग राम साहू, द्वारा मंडलों में जाकर रायशुमारी किया गया और चुनाव अधिकारी ने जानकारी जिला प्रदेश को जानकारी भेजा गया,

 

वहां से प्राप्त सूची को जिला निर्वाचन अधिकारी सौरभ सिंह ने मंडल अधिकारीयों की 19 दिसम्बर को सरसीवां में शाम 4 बजे बैठक कर संगठन से प्राप्त 10 मंडलों के नाम से आए बंद लिफाफा भाजपा मंडल चुनाव अधिकारीयों को बैठक में सौंपा दिया गया जिसका घोषणा आज मंडल निर्वाचन अधिकारी द्वारा मंडलों में बैठक करघोषणा कर दिया जायेगा। वहीं शेष सारंगढ़, बरमकेला 2 मंडलों का निर्णय का घोषणा आगामी दिनों में जल्द ही होने की जानकारी दी।

Latest News

जब शाहरुख खान के घर चंदा लेने के लिए पहुंचे थे वरुण धवन, एक्टर की वाइफ गौरी को देखकर लगा था बड़ा झटका, जानें...

फिल्म ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर’ से अपना एक्टिंग करियर शुरू करने वाले वरुण धवन आज कॉमेडी फिल्मों के बादशाह...

More Articles Like This