Home Blog

इस दाल के पानी से दूर हो जाएगी विटामिन बी12 की कमी, कई समस्याओं से मिलेगा छुटकारा

0

क्या आप जानते हैं कि अगर आपने समय रहते विटामिन बी-12 की कमी को दूर नहीं किया, तो आपको सेहत से जुड़ी कई समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है? शरीर में पैदा हुई विटामिन बी-12 की कमी से छुटकारा पाने के लिए आपको अपने डाइट प्लान में इस दाल के पानी को जरूर शामिल करना चाहिए। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि मूंग की दाल का पानी आपकी सेहत के लिए वरदान साबित हो सकता है।

पिएं मूंग की दाल का पानी

आपको बता दें कि मूंग की दाल के पानी में विटामिन बी12 की अच्छी खासी मात्रा पाई जाती है। मूंग की दाल में प्रोटीन और फाइबर भी मौजूद होता है। एंटीऑक्सीडेंट और मिनरल्स से भरपूर मूंग की दाल विटामिन बी12 की कमी को दूर करने के साथ-साथ सेहत से जुड़ी कई समस्याओं को छूमंतर करने में कारगर साबित हो सकती है।

बेहद आसान रेसिपी

रात में सोने से पहले एक कप में पानी भर लीजिए। इसके बाद मूंग की दाल को अच्छी तरह से धोने के बाद इस एक कप पानी में भिगोकर छोड़ दीजिए। अगली सुबह आप मूंग दाल के पानी को पी सकते हैं। बेहतर परिणाम हासिल करने के लिए सुबह-सुबह खाली पेट मूंग की दाल के पानी का सेवन करना चाहिए।

विटामिन बी-12 की कमी के लक्षण

हर समय थकान और कमजोरी महसूस होना, इस तरह का लक्षण विटामिन बी12 की कमी की तरफ इशारा कर सकता है। अगर आपकी याददाश्त कमजोर होने लगी है, तो भी आपको सावधान हो जाना चाहिए। इसके अलावा विटामिन बी12 की कमी की वजह से खून की कमी भी पैदा हो सकती है। हाथ-पैर में झनझनाहट और सांस लेने में तकलीफ होना, आपको इस तरह के लक्षणों को नजरअंदाज करने की गलती नहीं करनी चाहिए।

(ये आर्टिकल सामान्य जानकारी के लिए है, किसी भी उपाय को अपनाने से पहले डॉक्टर से परामर्श अवश्य लें ) 

जब शाहरुख खान के घर चंदा लेने के लिए पहुंचे थे वरुण धवन, एक्टर की वाइफ गौरी को देखकर लगा था बड़ा झटका, जानें वजह

0

फिल्म ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर’ से अपना एक्टिंग करियर शुरू करने वाले वरुण धवन आज कॉमेडी फिल्मों के बादशाह बन चुके हैं. अपने छोटे से करियर में एक्टर ने एक से बढ़कर एक कई हिट फिल्में दी हैं. लेकिन यहां हम आपके लिए उनकी पर्सनल लाइफ का एक किस्सा लाए हैं. दरअसल जब वो पहली बार एक्टर शाहरुख खान के घर पहुंचे थे. तो उनके साथ एक बेहज अजीब घटना घटी थी. जानिए क्या हुआ था…

 

दरअसल ये किस्सा वरुण धवन ने कपिल शर्मा के शो पर शेयर किया था. जब वो शाहरुख खान, काजोल और कृति सेनन संग अपनी फिल्म ‘दिलवाले’ को प्रमोट करने पहुंचे थे.

इस दौरान एक्टर ने अपनी पर्सनल लाइफ की कई बातें शेयर की. तभी उन्होंने शाहरुख खान और काजोल की केमिस्ट्री पर बात की. एक्टर ने कहा कि ये फिल्म में एकसाथ बेहद अच्छे लगते हैं.

एक्टर ने बताया कि, ‘जब मैं छोटा था. तब तो मुझे यही लगता था कि ये दोनों रियल में ही पति-पत्नी हैं. लेकिन मेरा ये वहम तब टूटा जब मैं शाहरुख सर के घऱ गौरी मैम से मिला.’

वरुण ने बताया था कि, ‘उन दिनों में कॉलेज में था और किसी इवेंट के लिए हम चंदा जमा कर रहे थे. ऐसे में हम इसके लिए शाहरुख सर के घर भी गए थे. तो जैसे ही मैंने बेल बजाई गौरी मैम ने दरवाजा खोला और मैं उन्हें देखकर दंग हो गया था.’
वरुण ने कहा कि, ‘वहां तो मैंने कुछ नहीं कहा लेकिन घर आकर मैंने अपनी मम्मी को पूछा कि शाहरुख सर के घऱ काजोल नहीं थी कोई और ही थी. तो मम्मी ने मुझे बताया कि अरे वो ही उनकी रियल वाइफ हैं. काजोल तो सिर्फ उनके साथ फिल्म करती हैं.’
वरुण का ये किस्सा सुनकर ना सिर्फ कपिल शर्मा बल्कि शाहरुख, काजोल और कृति भी जोर-जोर से हंसने लगते हैं.

‘सोमनाथ सूर्यवंशी की हत्या के लिए CM फडणवीस जिम्मेदार’, महाराष्ट्र पहुंचे राहुल गांधी का बड़ा दावा

0

Rahul Gandhi Visit Parbhani: महाराष्ट्र में हिंसा से प्रभावित परभणी का दौरा करने के बाद लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने कहा कि उन्होंने उन परिवार के लोगों से मुलाकात की जो मारे और पीटे गए हैं. राहुल गांधी ने परभणी में पोस्टमार्टम रिपोर्ट, वीडियो, तस्वीरें भी देखी, जिसको लेकर उन्होंने कहा कि ये 100 फीसदी बताता है कि मौत हिरासत में रहने के दौरान हुई है. उनकी हत्या की गई है और सीएम ने विधानसभा में झूठ बोला है. राहुल गांधी ने दावा करते हुए कहा कि इस हिंसा के लिए महाराष्ट्र के सीएम देवेंद्र फडणवीस जिम्मेदार हैं.

परभणी का दौरा करने के बाद राहुल गांधी ने कहा, “मैंने परिवार और मारे गए और पीटे गए लोगों से मुलाकात की है. उन्होंने मुझे पोस्टमार्टम रिपोर्ट, वीडियो, तस्वीरें दिखाईं. यह बताता है कि मौत 100 फीसदी हिरासत में रहने के दौरान हुई है. उसकी हत्या की गई है और मुख्यमंत्री ने पुलिस को संदेश देने के लिए विधानसभा में झूठ बोला. इस युवक की हत्या इसलिए की गई क्योंकि वह दलित था और संविधान की रक्षा कर रहा था.”

‘संविधान नष्ट करने की है RSS की विचारधारा’

राहुल गांधी ने आगे कहा, “आरएसएस की विचारधारा संविधान को नष्ट करने की है. हम चाहते हैं कि इस मामले का तुरंत समाधान हो और जिन्होंने ऐसा किया है उन्हें सजा मिले. कोई राजनीति नहीं हो रही है… विचारधारा जिम्मेदार है, क्योंकि मुख्यमंत्री ने यह बयान दिया है इसलिए मुख्यमंत्री जिम्मेदार हैं, जिन्होंने उनकी हत्या की है वे जिम्मेदार हैं और जल्द से जल्द कार्रवाई होनी चाहिए.”

निकाय चुनाव: कमल-पंजा, तरबूज, बाल्टी, कुआं, हेलमेट जैसे चिह्नों पर लड़ेंगे चुनाव

0

रायपुर। प्रदेश में महापौर, नगर पालिकाध्यक्ष और वार्ड के चुनाव लड़ने वाले निर्दलीय प्रत्याशियों के लिए चुनाव चिह्न निर्धारित कर दिए गए हैं। इन प्रत्याशियों को कांच का गिलास, ट्यूबलाइट, अंगूठी, सेव, बाल्टी और कुआं जैसे चिह्न मिलेंगे।

वहीं, पालिका अध्यक्ष और पार्षदों को सिलाई मशीन, गुब्बारा, बिस्किट, फूल गोभी और डिश एंटीना जैसे चिह्नों पर चुनाव लड़ना होगा। प्रदेश में नगरीय निकाय चुनाव की तिथि अभी तक घोषित नहीं हुई है। जनवरी में संभावित चुनाव को टाले जाने की चर्चा तेज है।

मगर, राज्य सरकार और निर्वाचन आयोग की ओर से तैयारियां की जा रही हैं। प्रदेश में निकाय चुनाव दलीय आधार पर होते हैं। कांग्रेस और भाजपा जैसे राष्ट्रीय दलों और क्षेत्रीय दलों को उनके निर्धारित चुनाव चिह्न मिलेंगे, जबकि निर्दलीय उम्मीदवारों को मान्यता प्राप्त दलों से अलग चिह्न दिए जाएंगे। केंद्रीय निर्वाचन आयोग के निर्देश पर चुनाव चिह्नों को अपडेट किया गया है। बताया जा रहा है कि इस बार बीजेपी युवा नेताओं पर दांव लगाने की तैयारी में है।

 

दो श्रेणियों में बांटे गए चिह्न

राज्य निर्वाचन आयोग ने महापौर, नगर पालिका और नगर पंचायतों के पार्षदों के लिए चुनाव चिह्न को दो श्रेणियों में बांटा है। पहली श्रेणी में 50 और दूसरे श्रेणी में 40 चिह्न निर्धारित किए गए हैं।

महापौर, नगरपालिका व नगर पंचायत अध्यक्ष के लिए प्रतीक

स्लेट, कांच का गिलास, ट्यूबलाइट, स्टूल, रोड रोलर, सीटी, प्रेशर कुकर, गले की टाई, बेंच, अंगूठी, गैस सिलेंडर, हारमोनियम, डीजल पंप, चक्की, मेज, सेव, केतली, फ्राक, बाल्टी, द्वार घंटी, कुंआ, आटो रिक्शा, फलों से युक्त टोकरी, एयर कंडीशनर, केक, चिमनी, हीरा, बांसुरी, अंगूर, माइक, मटर, सोफा, भाला फेंक, ट्रक, टायर, छड़ी, बटुआ, खिड़की, ईंट, कैलकुलेटर, कारपेट, शतरंज बोर्ड, लैपटाप, कैरमबोर्ड, आइसक्रीम, पेट्रोल पंप, रेफ्रीजरेटर, रूम हीटर, सीसीटीवी कैमरा।

निगम, नगरपालिका व नगर पंचायत के पार्षद के लिए प्रतीक

सिलाई मशीन, ब्लैकबोर्ड, टेलीफोन, लैटर बाक्स, अलमारी, गुब्बारा, बल्ला, मोतियों का हार, साइकिल पंप, कोट, नारियल फार्म, चारपाई, कटहल, बिस्किट, कैमरा, फूलगोभी, डिशएंटीना, बिजली का खंभा, गैस चूल्हा, हाथगाड़ी, तकिया, हांडी, आरी, स्कूल बैग, पानी का जहाज, झूला, चिमटा, तरबूज, हेलमेट, कंप्यूटर, टेंट, मिक्सी, रूम कूलर, टीवी रिमोट और टेलीविजन।

 

ऐसे मामलों में अब पहले देनी होगी लिखित सूचना

प्रदेश अब महापौर और नगर पालिका व पंचायत अध्यक्षों का चुनाव जनता करेगी। कैबिनेट के फैसले के बाद विधानसभा में भी इस पर मुहर लग चुकी है। इस विधेयक के लागू होने से अब महापौर या अध्यक्षों को वापस बुलाने का प्रविधान हटा दिया गया है। इसके अंतर्गत पार्षदों की ओर से लिखित सूचना के बाद अविश्वास प्रस्ताव के माध्यम से महापौर व अध्यक्षों को हटाया जा सकता था।

निर्वाचक नामवली में प्रत्येक तिमाही जुड़ेगा नाम

प्रदेश के युवाओं को निर्वाचक नामावली में नाम जुड़वाने के लिए एक वर्ष का इंतजार नहीं करना पड़ेगा। नए मतदाता का प्रत्येक तिमाही में नाम जुड़ेगा। एक जनवरी, एक अप्रैल, एक जुलाई और एक अक्टूबर को 18 वर्ष की आयु पूर्ण करने पर मतदाता निर्वाचक नामावली में नाम जुड़वा सकते हैं।

भाजपा नेता सीटी रवि की बढ़ सकती हैं मुश्किलें, महिला आयोग ने विधान परिषद के अध्यक्ष से की ये मांग

0

कर्नाटक सरकार की मंत्री लक्ष्मी हेब्बालकर पर विवादित टिप्पणी करने के मामले में सीटी रवि की मुश्किलें बढ़ सकती हैं। दरअसल कर्नाटक राज्य महिला आयोग ने विधान परिषद के सभापति बसवराज होरट्टी से 19 दिसंबर को सदन के भीतर मंत्री लक्ष्मी हेब्बालकर के खिलाफ की गई भाजपा नेता सीटी रवि की कथित अपमानजनक टिप्पणियों के संबंध में उच्च स्तरीय जांच का आदेश देने का आग्रह किया है। आयोग की अध्यक्ष नागलक्ष्मी चौधरी ने होरट्टी को लिखे अपने पत्र में कहा कि सीटी रवि ने महिलाओं का अपमान किया है और उनकी गरिमा को ठेस पहुंचाई है।

सीटी रवि मामले में महिला आयोग ने की मांग

उन्होंने विधान परिषद के सभापति को पत्र में लिखा, ‘‘विधान परिषद सदस्य सी टी रवि द्वारा महिला एवं बाल विकास मंत्री लक्ष्मी हेब्बालकर के खिलाफ अभद्र एवं असंवैधानिक शब्दों का इस्तेमाल कर उन्हें अपमानित करने की कथित घटना की उच्च स्तरीय जांच का अनुरोध करती हूं।’’ उन्होंने आरोप लगाया कि सीटी रवि ने विधान परिषद में महिला मंत्री के खिलाफ असंवैधानिक और निम्नस्तर के शब्दों का इस्तेमाल किया है, जो देश की महिलाओं और उनकी गरिमा और उनकी भावनाओं का अपमान है।

विधान परिषद के अध्यक्ष को महिला आयोग ने लिखा पत्र

उन्होंने होरट्टी से इस मामले पर गंभीरता से विचार करने और उच्च स्तरीय जांच का आदेश देने का अनुरोध किया। रवि को कर्नाटक विधानमंडल के शीतकालीन सत्र के अंतिम दिन बेलगावी में हुई घटना के तुरंत बाद 19 दिसंबर को गिरफ्तार कर लिया गया था। बाद में रवि को बेंगलुरु लाया गया। कर्नाटक उच्च न्यायालय ने उनकी रिहाई का आदेश देते हुए उनकी गिरफ्तारी को अवैध ठहराया था और कहा था कि इस दौरान उचित प्रक्रिया का पालन नहीं किया गया।

‘फैमिली मैन 3’ से ‘पाताल लोक 2’ तक, साल 2025 में ये वेब सीरीज ओटीटी प्लेटफॉर्म पर मचाएंगी धमाल

0

Upcoming Web Series in 2025: साल 2024 में कई वेब सीरीज आईं थीं जिनसे देखने के लिए लोग स्क्रीन से चिपक गए थे. सीरीज पूरी खत्म करने के बाद ही उठ रहे थे. इन सीरीज को इस वजह से ज्यादा पसंद किया गया है क्योंकि इसकी कहानी बाकियों से अलग थी. ऑडियन्स को इस तरह की स्टोरी का ही सबसे ज्यादा इंतजार रहता है. जैसे हम अब 2025 में जाने वाले हैं तो आपको उन सीरीज के बारे में बताने जा रहे हैं जो अगले साल आपका एंटरटेनमेंट करने वाली हैं. आप अभी से इन सीरीज के बारे में जान लीजिए और लिस्ट बना लीजिए.

पाताल लोक 2
वेब सीरीज पाताल लोक 2 का फैंस को बेसब्री से इंतजार है. जब से मेकर्स ने सीरीज की अनाउंसमेंट की है तब से इसके रिलीज होने का फैंस इंतजार कर रहे हैं. अब फैंस के लिए खुशखबरी है. इस सीरीज की रिलीज डेट सामने आ गई है. पाताल लोक 2 प्राइम वीडियो पर 17 जनवरी को रिलीज होने जा रही है.

द फैमिली मैन 3
मनोज बाजपेयी की वेब सीरीज द फैमिली मैन का तीसरा सीजन आ रहा है. इस सीजन का फैंस को बेसब्री से इंतजार है. मनोज बाजपेयी ने इस सीरीज में श्रीकांत तिवारी का रोल निभाया है. अब ये सीरीज भी अगले साल प्राइम वीडियो पर रिलीज होने जा रही है.

स्टारडम
शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान डायरेक्शन में कदम रख रहे हैं. उनकी डायरेक्टोरियल डेब्यू सीरीज अगले साल नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी. इस सीरीज पर हर किसी की नजर है.

ब्लक वारंट
जहान कपूर ओटीटी पर डेब्यू करने के लिए तैयार हैं. जहान शशि कपूर के पोते हैं. वो विक्रमादित्य मोटवानी की सीरीज से डेब्यू करेंगे. ये सीरीज 10 जनवरी को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने जा रही है.

मटका किंग
विजय वर्मा अपनी एक्टिंग से सभी को इंप्रेस कर रहे हैं. उनकी सीरीज मटका किंग आने जा रही है. इस सीरीज में उनके साथ कृतिका कामरा लीड रोल में नजर आएंगी. इस सीरीज को प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं.

महिला को ट्रेन में जिंदा जलाया, इसके बाद आरोपी ने जो किया वो जानकर हिल जाएंगे आप

0

New York Woman Burned Alive on Train: अमेरिका के न्यूयॉर्क शहर से बेहद भयावह घटना सामने आई है। यहां रविवार 22 दिसंबर 2024 की सुबह सब-वे में ट्रेन के अंदर सो रही एक महिला को जिंदा जला दिया गया। न्यूयॉर्क पुलिस डिपार्टमेंट की कमिश्नर जेसिका टीस ने इस वारदात को अब तक के सबसे विकृत अपराधों में से एक करार दिया है। फिलहाल, इस मामले में पुलिस ने आरोपी शख्स को गिरफ्तार कर लिया है।

महिला के कपड़ों में लगाई गई आग

‘न्यूयॉर्क पोस्ट’ के मुताबिक यह घटना सुबह साढ़े सात बजे उस वक्त घटी जब ट्रेन स्टेशन पर खड़ी थी। तभी ट्रेन के आखिरी डिब्बे में महिला के पास एक शख्स पहुंचा और उसने लाइटर से महिला के कपड़ों में आग लगा दी। कमिश्नर टीस ने प्रेस कांफ्रेस में बताया,’ हमलावर ने बड़े शांत तरीके से महिला के पास जाकर उसके कपड़ों में आग लगा दी, जो कुछ ही सेकंड में बुरी तरह जलने लगी।’

 

महिला की हुई मौत

स्टेशन की ऊपरी मंजिल पर गश्त कर रहे कर्मचारियों ने धुआं उठता देखा तो वो मौके पर पहुंचे। यहां पर एक युवक ट्रेन के डिब्बे में खड़ा था। वहीं महिला आग की लपटों में घिरी हुई थी। कर्मचारियों ने तत्काल अग्निशमन यंत्र का उपयोग कर आग बुझाई, मगर तब तक महिला पूरी तरह से जल चुकी थी और उसकी मौत हो गई। पुलिस के मुताबिक एक संदिग्ध घटनास्थल पर मिला। वह ट्रेन के बाहर प्लेटफार्म की एक बेंच पर बैठा था।

न्यूयॉर्क के मेयर ने क्या कहा?

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक न्यूयॉर्क पुलिस डिपार्टमेंट के जोसेफ गुलोटा का कहना है कि हमलावर की पहचान ग्वाटेमाला से के एक प्रवासी के रूप में हुई है। वह साल 2018 में अमेरिका आया था। वहीं, न्यूयॉर्क के मेयर एरिक एडम्स ने सोशल मीडिया मंच एक्स पर लिखा कि ऐसे घृणित व्यवहार का हमारे समाज में कोई स्थान नहीं है। हम हिंसक अपराधों के सभी पीड़ितों को न्याय दिलाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। मेरी प्रार्थना पीड़ित परिवार के साथ है।

एल्यूमीनियम फॉयल में पैक करते हैं खाना? हो जाएं सावधान वरना सेहत को झेलने पड़ सकते हैं ये नुकसान

0

अगर आप एल्यूमीनियम फॉयल का इस्तेमाल करते हैं तो लाजमी है कि आपको एल्यूमीनियम फॉयल पेपर को यूज करने से सेहत पर पड़ने वाले नुकसानों के बारे में नहीं पता है। अगर आपको ये लगता है कि एल्यूमीनियम फॉयल आपकी सेहत को बिना नुकसान पहुंचाए आपके काम को आसान बना रहा है, तो आपको अपनी इस गलतफहमी को जल्द से जल्द दूर कर लेना चाहिए। आइए एल्यूमीनियम फॉयल पेपर के कुछ साइड इफेक्ट्स के बारे में जानकारी हासिल करते हैं।

 

हानिकारक केमिकल्स

एल्यूमीनियम फॉयल पेपर में मौजूद केमिकल्स आपकी सेहत को बुरी तरह से प्रभावित कर सकते हैं। जब आप गर्म-गर्म खाने को एल्यूमीनियम फॉयल में पैक करते हैं, तो गर्माहट की वजह से एल्यूमीनियम फॉयल पेपर के केमिकल्स पिघलकर खाने में मिल सकते हैं। यही वजह है कि खाना खाते समय खाने के साथ-साथ एल्यूमीनियम फॉयल के हानिकारक केमिकल्स भी आपके पेट के अंदर जा सकते हैं।

ब्रेन हेल्थ पर पड़ सकता है बुरा असर

एल्यूमीनियम फॉयल पेपर में पाए जाने वाले तत्व आपकी ब्रेन हेल्थ के लिए भी हानिकारक साबित हो सकते हैं। रिसर्च के मुताबिक एल्यूमीनियम फॉयल में खाना पैक करना, अल्जाइमर जैसी गंभीर और खतरनाक बीमारी का कारण बन सकता है। इसके अलावा एल्यूमीनियम फॉयल पेपर आपकी लिवर हेल्थ को भी डैमेज कर सकता है।

पड़ सकते हैं लेने के देने

एल्यूमीनियम फॉयल पेपर में मौजूद खतरनाक केमिकल्स जब आपकी बॉडी में धीरे-धीरे जमा होने लगते हैं, तब आपको सांस लेने में तकलीफ हो सकती है। आपको जानकर हैरानी हो सकती है कि एल्यूमीनियम फॉयल पेपर में खाना पैक करने की वजह से आपका इम्यून सिस्टम भी कमजोर हो सकता है। कमजोर इम्यूनिटी होने की वजह से आप बार-बार बीमार पड़ सकते हैं। इसलिए अगर आप अपनी सेहत को मजबूत बनाए रखना चाहते हैं, तो आपको खाना पैक करने के लिए एल्यूमीनियम फॉयल पेपर की जगह बटर पेपर का इस्तेमाल करना चाहिए।

 

भिलाईं में महिलाओं को लूटने वाला बदमाश गिरफ्तार, एकांत में पाकर करता था दुष्कर्म

0

भिलाई : काम से शाम को वापस घर लौटती महिलाओं से दुष्कर्म व दुष्कर्म का प्रयास कर लूटपाट करने वाले एक बदमाश को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपित शाम के समय में ऐसे सुनसान जगह पर जाकर महिलाओं को शिकार बनाता था, जहां पर लोगों की आवाजाही कम होती हो।

आरोपित ने एक महिला से दुष्कर्म के बाद उससे लूटपाट की थी, जबकि दूसरी घटना में वो दुष्कर्म करने में सफल नहीं हो सका था और महिला का मंगलसूत्र लूटकर फरार हो गया था। पुलिस ने आरोपित के खिलाफ दुष्कर्म, छेड़खानी और लूट की धाराओं के तहत कार्रवाई की है।

एक महीने पहले उप्र से भिलाई आया था युवक

क्राइम डीएसपी हेमप्रकाश नायक व पुलिस अधिकारियों ने जानकारी दी कि इस मामले में आरोपित हृदेश यादव (20) को गिरफ्तार किया गया है। आरोपित ग्राम मुंडिया तहसील बिसौली जिला बदायूं उत्तर प्रदेश का रहने वाला है और करीब डेढ़ महीने से लेबर कैंप जामुल में राम मंदिर के पीछे रावणभाठा में एक किराये के मकान में रह रहा था।

 

एकांत में महिला को बनाया शिकार

आरोपित ने बीते 15 दिसंबर की शाम सात बजे जामुल में सुविधा हास्पिटल के पीछे काम से घर लौट रही एक महिला को अपना शिकार बनाया था। आरोपित वहां बाइक से पहुंचा था, उसने पीड़िता को देखा तो उसके पास पहुंचा और उसका मुंह दबाकर उसे झाड़ियों में ले गया। उसे धमकी देकर आरोपित ने उससे दुष्कर्म किया और उसकी कान की बालियां लूटकर फरार हो गया था।

दूसरी महिला से दुष्कर्म की कोशिश

इस घटना के दो दिन बाद 17 दिसंबर की शाम साढ़े चार बजे सेक्टर-9 पीजी कॉलेज ऑफ नर्सिंग के सामने भी उसने काम से वापस लौट रही एक महिला को इसी तरह से अपना शिकार बनाना चाहा। आरोपित उसे खींचकर झाड़ियों में ले गया और उससे दुष्कर्म का प्रयास करने लगा, लेकिन महिला ने शोर मचा दिया।

बाइक छोड़कर भागा

जिसके बाद आसपास के लोग बाहर निकले तो आरोपित वहां से भाग खड़ा हुआ। आरोपित ने पीड़िता का मंगलसूत्र लूट लिया और भागते समय अपनी बाइक नहीं ले जा सका। बाइक से ही आरोपित का सुराग मिला। जिसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया।

‘कतई बर्दाश्त नहीं किया जा सकता’, संसद धक्का-मुक्की कांड को लेकर राहुल गांधी पर भड़के गिरिराज सिंह

0
The Minister of State for Micro, Small & Medium Enterprises (I/C), Shri Giriraj Singh addressing a press conference on the achievements of the Ministry of Micro, Small & Medium Enterprises, during the last four years, in New Delhi on June 13, 2018.

Giriraj Singh: आज मुंबई में आयोजित एक यज्ञ कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर तीखा हमला बोला. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी का आचरण संवैधानिक पद पर होने के बावजूद बेहद अशोभनीय था. उनका ये व्यवहार अराजकता को बढ़ावा देने वाला था जिसे कतई बर्दाश्त नहीं किया जा सकता.

गिरिराज सिंह ने कहा “राहुल गांधी ने जानबूझकर बीच से निकलने का प्रयास किया और गुंडागर्दी का माहौल बनाने की कोशिश की. वह कानून को हाथ में लेकर चल रहे थे, लेकिन किसी को भी यह नहीं भूलना चाहिए कि कानून से बड़ा कोई नहीं होता. राहुल गांधी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.”

विपक्ष के दोगले रवैये पर कड़ा हमला

गिरिराज सिंह ने विपक्षी दलों की आलोचना करते हुए कहा कि कांग्रेस ने हमेशा संविधान और देश के प्रति अनादर का रवैया अपनाया है. उन्होंने याद दिलाया कि कांग्रेस ने बाबासाहेब अंबेडकर को भारत रत्न न देकर, जवाहरलाल नेहरू को ये सम्मान दिया था. “कांग्रेस ने बाबा अंबेडकर को देश विरोधी तक कहा था. अब चुनावी लाभ के लिए वे बाबा साहब की नैया में सवार होने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन जनता इनकी मंशा को समझ चुकी है.”

बिहार में एनडीए की जीत पर विश्वास

नीतीश कुमार की ओर से किसी भी गलत बात का समर्थन न करने की बात करते हुए गिरिराज सिंह ने कहा कि बिहार में 2025 में एनडीए की सरकार बनेगी. उन्होंने विपक्ष पर तुष्टिकरण की राजनीति करने का आरोप लगाते हुए कहा कि एनडीए केवल विकास की राजनीति करती है. “हम कोई समीकरण नहीं बना रहे बल्कि विकास की दिशा में काम कर रहे हैं.”

गिरिराज सिंह ने केजरीवाल पर साधा निशाना

गिरिराज सिंह ने अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधते हुए कहा “रोहिंग्या रोहिंग्या हैं, बांग्लादेशी बांग्लादेशी हैं. बिहार और पूर्वांचल के 99% लोग दिल्ली में हिंदू हैं. अरविंद केजरीवाल लोगों में भ्रम नहीं फैलाएं.”

सनातन धर्म के समर्थन में गिरिराज सिंह

गिरिराज सिंह ने सनातन धर्म के महत्व पर जोर देते हुए कहा कि हिंदुस्तान में सनातन धर्म से बड़ा कोई धर्म नहीं हो सकता. उन्होंने सनातनियों की मांग का समर्थन करते हुए कहा कि उन्हें भी एक वक्फ बोर्ड की तरह बोर्ड मिलना चाहिए. गिरिराज सिंह ने आगे कहा “मैं सनातन धर्म के अनुयायियों का समर्थन करता हूं और उनकी ये मांग पूरी तरह से उचित है.” ऐसे में माना जा रहा है कि उनका ये बयान निश्चित रूप से राजनीति के अलग-अलग पहलुओं पर चर्चा को और गहरा करेगा खासकर धर्म और राजनीति के मिश्रण के मुद्दे पर.