सारंगढ़-बिलाईगढ़। डिजिटल तकनीक के बढ़ते दौर में भी सरकारी योजनाओं का गलत इस्तेमाल थमने का नाम नहीं ले रहा है। ताजा मामला सारंगढ़ जनपद पंचायत का है, जहां तात्कालिक सीईओ संजू पटेल की राशन कार्ड आईडी से 62 फर्जी राशन कार्ड बनाए जाने का सनसनीखेज खुलासा हुआ है। इस गड़बड़ी का भंडाफोड़ होते ही खाद्य विभाग ने सभी कार्ड निरस्त कर दिए और अब सिटी कोतवाली पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
कैसे हुआ फर्जीवाड़ा?
मामले की जानकारी के अनुसार, 13 सितंबर 2024 को किसी अज्ञात व्यक्ति ने सीईओ संजू पटेल की राशन कार्ड आईडी (RC10039) का दुरुपयोग कर 52 अंत्योदय और 10 प्राथमिकता राशन कार्ड ऑनलाइन जारी कर दिए। जब यह मामला खाद्य निरीक्षक विद्यानंद पटेल की नजर में आया, तो उन्होंने उच्च अधिकारियों को इसकी सूचना दी। मामले की गंभीरता को देखते हुए, तत्काल प्रभाव से सभी फर्जी राशन कार्ड रद्द कर दिए गए।