Prayagraj Maha kumbh 2025: रबूपुरा की सीमा हैदर एक बार फिर से चर्चा का विषय बनी हुई हैं. जानकारी के अनुसार पाकिस्तान से भारत आई सीमा ने महाकुंभ में 51 लीटर दूध से अभिषेक करने का ऐलान किया है. उनका कहना है कि गर्भवती होने की वजह से वह महाकुंभ में physically शामिल नहीं हो सकतीं, लेकिन सोशल मीडिया के माध्यम से वह महाकुंभ के भव्य आयोजन का लगातार आनंद ले रही हैं और पूरी श्रद्धा से इस धार्मिक कार्यक्रम को देख रही हैं.
सीमा हैदर ने बताया कि उनका मन महाकुंभ में जाने का था, क्योंकि 144 साल बाद ऐसा ऐतिहासिक अवसर आया है. हालांकि डॉक्टरों ने प्रेग्नेंट होने की वजह से अभी कहीं भी ट्रैवल करने से मना कर दिया है. सीमा ने बताया कि वह पाकिस्तान से आई हैं, लेकिन अब भारत को ही अपना देश मानती है. वह रोज पूजा-अर्चना करती हैं और हिंदू त्योहारों को श्रद्धा भाव से मनाती है.
सचिन ने लिया 51 लीटर दूध से अभिषेक करने का संकल्प
सीमा हैदर के वकील एपी सिंह ने जानकारी दी कि सीमा और सचिन महाकुंभ में शामिल होना चाहते थे, लेकिन सीमा के प्रेग्नेंसी की वजह से वह वहां नहीं जा पा रहे है. एपी सिंह ने आगे बताया कि सीमा और सचिन की ओर से 51 किलो दूध का अभिषेक करने के लिए वह खुद महाकुंभ में जा रहे हैं जो इस धार्मिक आयोजन के प्रति उनका विशेष समर्पण और श्रद्धा को दिखाता है.
2019 में पब्जी के जरिए हुई थी सीमा और सचिन की मुलाकात
सीमा हैदर पाकिस्तान के सिंध प्रांत के जैकोबाबाद शहर से हैं. वह 2023 में अपने चार बच्चों के साथ नेपाल के रास्ते भारत आई थी. जुलाई 2023 में जब वह सचिन मीणा के साथ रहती हुई पाई गई तो उनकी चर्चा और भी बढ़ गई. सचिन ने बताया था कि वह 2019 में ऑनलाइन गेम पब्जी के जरिए सीमा से मिले थे. उसके बाद दोनों ने शादी कर ली. अब सीमा अपने बच्चों के साथ भारत में रह रही हैं और उन्होंने हाल ही में इस बात का खुलासा किया था कि वो फिर से मां बनने वाली है.