प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी छत्तीसगढ़ के बिलासपुर दौरे पर हैं। यहां मोहभट्टा ग्राउंड से 33 हजार 799 करोड़ के प्रोजेक्ट का लोकार्पण-भूमिपूजन करेंगे। सभा में केंद्रीय मंत्री मनोहर खट्टर ने कहा कि ये छत्तीसगढ़ के इतिहास में सबसे बड़ी जनसभा है।
खट्टर ने कहा कि प्रधानमंत्री ने देश की जनता से आह्वान किया है कि वे देश को विश्व में विशेष स्थान दिलाएं। 2047 तक देश विकसित राष्ट्र के रूप में जाना जाएगा। उद्योग बढ़ेंगे तो रोजगार पैदा होगा। उसके लिए ऊर्जा की जरूरत होगी। 33,700 करोड़ रुपए की 22 परियोजनाएं शुरू की जा रही हैं।
सभा से PM मोदी बिजली, तेल, गैस, रेल, सड़क, शिक्षा और आवास जैसी परियोजनाएं शुरू करेंगे। इसके अलावा 540KM की पेट्रोल-डीजल पाइप लाइन प्रोजेक्ट भी शामिल है। सभा में केंद्रीय मंत्री मोहनलाल खट्टर, केंद्रीय राज्यमंत्री तोखन साहू, CM विष्णुदेव साय, डिप्टी सीएम अरुण साव और वित्त मंत्री ओपी चौधरी समेत कई बड़े नेता पहुंचे हैं।
इसके पहले प्रधानमंत्री मोदी रविवार को नागपुर के RSS मुख्यालय केशव कुंज पहुंचे। वे सुबह 9 बजे से दोपहर 1 बजे तक यहां रहे। उन्होंने संघ के संस्थापक केशव बलिराम हेडगेवार और दूसरे सरसंघचालक माधव सदाशिव गोलवलकर (गुरुजी) के स्मारक स्मृति मंदिर पहुंचकर श्रद्धांजलि दी।