Apple की टेक्नोलॉजी ने एक बार फिर एक इंसान की जान बचाई, और इस बार हीरो बनी Siri. अमेरिका के फ्लोरिडा में रहने वाले 70 साल के डेनियल वल्लेयर को Siri की मदद से वक्त पर मेडिकल सहायता मिल सकी, जिससे उनकी जान बच गई. उन्होंने Siri के जरिए अपनी बेटी से संपर्क किया, जिसने 911 को कॉल कर आपातकालीन सेवाओं को उनकी लोकेशन पर भेजा.
कैसे बची डेनियल वल्लेयर की जान?
डेनियल वल्लेयर, जो फ्लोरिडा के फोर्ट लॉडरडेल में रहते हैं, उनको अचानक स्ट्रोक आया और वह बाथरूम में गिर पड़े. गिरने के बाद वह खुद को हिला नहीं पा रहे थे और पूरी तरह अकेले थे. उन्होंने हिम्मत जुटाई और रेंगते हुए लिविंग रूम तक पहुंचे, जहां उनका फोन पड़ा था. उन्होंने Siri को वॉइस कमांड दी: ‘Hey Siri, कॉल विक्टोरिया वल्लेयर’ और Siri ने तुरंत उनकी बेटी को कॉल कर दिया. उनकी बेटी ने फौरन 911 को संपर्क किया और इमर्जेंसी सर्विस सही समय पर वहां पहुंच गईं. वल्लेयर ने स्थानीय न्यूज चैनल WSVN को बताया, ‘अगर मेरे पास सिर्फ एक लैंडलाइन फोन होता, तो मैं उसे छू भी नहीं पाता. अगर Siri नहीं होती, तो मैं शायद आज जिंदा नहीं होता.’
Siri और Apple की स्मार्ट टेक्नोलॉजी
Siri को Apple ने अपने सभी डिवाइसेज में इंटीग्रेट किया है, जिससे यूजर्स सिर्फ एक कमांड देकर इसे ऐक्टिवेट कर सकते हैं. iPhones, iPads, MacBooks और Apple Watches में Siri को “Hey Siri” बोलकर सक्रिय किया जा सकता है. हाल ही में Apple ने इसे और आसान बनाते हुए सिर्फ “Hey” बोलने से भी Siri को ऐक्टिवेट करने का ऑप्शन दिया है. इसे यूजर अपनी सेटिंग्स में जाकर कस्टमाइज़ कर सकते हैं: Settings > Siri या Settings > Apple Intelligence & Siri में जाकर Siri को ऑन कर सकते हैं.
iOS 18 के साथ नए Siri में क्या बदला?
Apple ने iOS 18 और Apple Intelligence के साथ Siri को और स्मार्ट और कन्वर्सेशनल बना दिया है. नया Siri न सिर्फ दिखने में बेहतर है, बल्कि अब यह पहले से ज्यादा समझदारी से बातचीत कर सकता है और यूजर की पिछली रिक्वेस्ट्स का कॉन्टेक्स्ट भी समझ सकता है. इसके अलावा, Siri अब ChatGPT से भी जुड़ सकता है, जिससे यह और ज्यादा इंटेलिजेंट हो गया है. Siri अब और नेचुरल, पर्सनल और इंसानों जैसी बातचीत कर सकता है, जिससे यह पहले से ज्यादा उपयोगी बन गया है.
Apple के हेल्थ और इमरजेंसी फीचर्स
Apple सिर्फ Siri ही नहीं, बल्कि कई और सेफ्टी और हेल्थ फीचर्स भी अपने डिवाइसेज़ में देता है, जो आपातकालीन स्थिति में यूजर्स की मदद कर सकते हैं:
1. फॉल डिटेक्शन- Apple Watch में यह फीचर होता है, जो अगर यूज़र गिरता है, तो इमरजेंसी सेवाओं को सूचित कर देता है.
2. Emergency SOS via Satellite- अगर यूज़र किसी ऐसी जगह है जहां मोबाइल नेटवर्क नहीं है, तो यह फीचर सैटेलाइट के जरिए इमरजेंसी हेल्प भेजता है.
3. AFib डिटेक्शन- Apple Watch का यह फीचर हार्टबीट को ट्रैक करता है और अगर उसमें कोई अनियमितता (Atrial Fibrillation – AFib) दिखती है, तो यूजर को अलर्ट कर देता है.