दुनिया की सबसे बड़ी एसेट मैनेजमेंट कंपनी ब्लैकरॉक (BlackRock) ने मुंबई के गोरेगांव तके 1.65 लाख वर्ग फीट ऑफिस स्पेस किराये पर लिया है. यह ऑफिस ब्लैकरॉक के ग्लोबल कैपेबिलिटी सेंटर (GCC) के रूप में काम करेगा. यहां से कंपनी के ग्लोबल ऑपरेशंस को सपोर्ट किया जाएगा. यह करार 10 साल के लिए हुआ है. ब्लैकरॉक ने ओबेरॉय रियल्टी के Commerz III कमर्शियल कॉम्प्लेक्स में तीन फ्लोर को किराये पर लिया है. इस करार के तहत कंपनी को हर महीने 2.6 करोड़ रुपये किराया देना होगा. इससे 10 साल में डील की कुल लागत करीब 400 करोड़ रुपये हो जाती है.
36 महीने में किराये में 15% की बढ़ोतरी होगी
अगस्त में यहां लीज पर लिया था ऑफिस
इससे पहले अगस्त 2024 में कंपनी ने मुंबई के वर्ली में 42,700 वर्ग फीट ऑफिस स्पेस को किराये पर लिया था. ब्लैकरॉक ने साल 2008 में देश में अपनी सर्विस शुरू की थी. कंपनी म्यूचुअल फंड, एक्सचेंज-ट्रेडेड फंड (ETF) और पोर्टफोलियो मैनेजमेंट सर्विस देती है. अभी ब्लैकरॉक के मुंबई, गुरुग्राम और बेंगलुरु में ऑफिस हैं. ब्लैकरॉक देश में अपनी पकड़ मजबूत करने के लिए रणनीतिक साझेदारियां भी कर रही है.
जुलाई 2023 में ब्लैकरॉक और जियो फाइनेंशियल सर्विसेज (JFS) ने 50:50 ज्वाइंट वेंचर ‘Jio BlackRock’ को लेकर घोषणा की थी. इसका मकसद भारतीय निवेशकों के लिए टेक-इनेबल्ड, किफायती और इनोवेटिव इन्वेस्टमेंट सॉल्यूशंस लाना है. इस पार्टनरशिप को अक्टूबर 2024 में सेबी (SEBI) से म्यूचुअल फंड बिजनेस शुरू करने के लिए मंजूरी मिल गई.